Alliance Air Flights: शिमला से कुल्लू व कांगड़ा के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें, ये रहेगा किराया 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

शिमला। हिमाचल में पहली बार फिक्स विंग हवाई जहाज की इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू हो रही है। शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट और कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ानें शुरू होंगी। भारत सरकार की कंपनी एलाइंस एयर ने इसके लिए हामी भर दी है। इस हवाई सेवा का प्रति सीट टिकट 4500 रुपए से ज्यादा नहीं होगा, लेकिन कंपनी इसके बदले वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए सालाना 11 करोड़ सबसिडी चाहती है। यह पैसा एलाइंस एयर कंपनी को देना है या नहीं? इस पर फैसला मंगलवार को कैबिनेट में लिया जाएगा। हालांकि प्रारंभिक तौर पर वित्त विभाग पर्यटन विभाग के प्रपोजल से सहमत है। सप्ताह में चार दिन के लिए धर्मशाला और तीन दिन के लिए कुल्लू की तरफ उड़ानों का प्रस्ताव है। कंपनी चाहती है कि यदि सवारियां नहीं मिली तो नुकसान को राज्य सरकार भी साझा करे।

 सरकार की ओर से गैप फंडिंग के लिए करीब 11 करोड़ रुपये का प्राविधान किया जा रहा है। सरकार की ओर से अलायंस एयर प्रबंधन को कीमत चुकाई जाएगी। प्रदेश के भीतर हवाई सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से आए प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और प्रधान सचिव (पर्यटन) देवेश कुमार की ओर से तैयार किया गया प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष पेश होगा।

 चार दिन यानी सात से 10 अक्टूबर तक धुंध के कारण दिल्ली से शिमला के लिए हवाई सेवा नहीं हो रही है। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर धुंध के कारण चार दिन से अलायंस एयर की उड़ान नहीं हुई। सात अक्टूबर को दिल्ली से आया हवाई जहाज जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के ऊपर उड़ता रहा। लैंडिंग संभव न होने के कारण जहाज को दिल्ली लौटना पड़ा। छह अक्टूबर को हवाई उड़ान से 25 यात्री दिल्ली से शिमला आए और शिमला से 27 यात्री दिल्ली गए थे।

 अभी हवाई उड़ानें गर्मियों के लिए तय समयसारिणी के अनुसार हो रही हैं। वहीं, 29 अक्टूबर को सर्दियों की समयसारिणी शुरू होगी। इसके बाद 28 मार्च तक सर्दियों की समयसारिणाी के तहत हवाई सेवाएं होंगी। दिल्ली से शिमला के लिए 26 सितंबर को उड़ान शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *