आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
10 अक्टूबर।परवाणू में हिट एंड रन का मामला सामने आया है।यहां एक बाइक सवार सामने से आ रही कार की टक्कर में घायल हो गया। घायल युवक की मदद की बजाय कार सवार घटनास्थल से भाग गया।लोगों ने कार चालक को टिपरा के नजदीक पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मनीष डढवाल निवासी ग्राम वीरता,घुरकड़ी जिला कांगड़ा उम्र 36 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचपी-40-ई- 8899 पर चंडीगढ़ से जाबली की तरफ जा रहा था,जब वे टीटीआर के पास पहुंचा तो कार नंबर सीएच 01-बीएन-0178 ने उसे टक्कर दे मारी। दुर्घटना में उसके पीठ के निचले हिस्से में और ऊपर बाईं जांघ पर गंभीर चोटे आई। इसी बीच कार चालक मनीष की मदद करने के बजाय चंडीगढ़ की ओर तुरंत भाग गया। वहां उपस्थित लोगों ने फोन कर अपने जानकारों को इस बारे बताया। जिसके बाद लोगों ने गांव टिपरा के पास कार चालक को रोक लिया और पुलिस में सूचना दी। जानकारी के अनुसार कार चालक कपिल शर्मा पुत्र स्वर्गीय विजय शर्मा निवासी 2166 ए सेक्टर 20-सी, चंडीगढ़ शराब के नशे में कार चला रहा था।
थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस द्वारा यह मामला आईपीसी की धरा 279, 337 व एमवी एक्ट की धारा 187, 185 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है।