परवाणू में 450 मीटर बिजली की तार चोरी,एफआईआर दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

10 अक्टूबर।परवाणू की निकटवर्ती पंचायत भोजनगर के गांव टिक्करी से चोर लगभग 450 मीटर बिजली की तारों (एलटी line) पर हाथ साफ कर गए। इसके अलावा एक स्पेम व दो मोटर भी चोरी हुए है,जोकि आईपीएच स्कीम में लगाई गई थी। चोरी हुए सामान की वैल्यू 70 से 80 हजार रूपए बताई जा रही है। इस संदर्भ में परवाणू थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।


जानकारी के अनुसार अनिल कुमार निवासी गांव दियालडी, डाकघर व तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर जोकि इस समय जेई इलेक्ट्रिकल सेक्शन भोजनगर व नारायणी के पद पर कार्यरत है, की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। अनिल कुमार का कहना है की भोजनगर के पास गांव टिक्करी में लगभग 450 मीटर तीन फेस एलटी लाइन चोरी हो गई है, जोकि लगभग 1.35 केएम थी। इसके साथ एक स्पेन, जो आईपीएच स्कीम में लगाया गया था, वह भी चोरी हो गया है। साथ ही आईपीएच विभाग की दो थ्री फेस 7.5 एचपी की मोटरें भी चोरी हुई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मामले की जल्द छानबीन कर चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बताया जा रहा है की चोरी हुए माल की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए के करीब है ।
उधर, चोरी के मामले की पुष्टि थाना प्रभारी फूल चंद ने की है। उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *