आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। बूट्स एन्ड क्रेमपोंन कम्पनी द्वारा नेशनल लेवल सबमिट रन मैराथन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में धर्मशाला ही नहीं, अपितु अन्य बाहरी राज्यों के युवाओं ने भी भाग लिया। युवाओं ने नेशनल लेवल सबमिट रन मैराथंन में मोंटेर्निंग इंस्टिंट्यूट से इन्द्रहार पास से वापिस मोंटेर्निंग इंस्टीट्यूट 30 किलोमीटर तक दौड़ लगाई, जिसे 4 लेवल में बांटा गया था।
फर्स्ट लेवल 10 किलोमीटर, दूसरा लेवल 16 कोलोमीटर, तीसरा लेवल 20 किलोमीटर, जबकि चौथा लेवल 30 किलोमीटर का रखा गया था, जिसमें देशभर से अलग-अलग राज्यों से जो पहाड़ चढ़ने में इच्छुक व ट्रैकर लोगों को ही इसमें शामिल किया गया था, इसमें कुल 35 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें धारकंडी गांब बल्ह से रनजीत ने मात्र 5 घण्टे में फतेह कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि धर्मकोट गांब गलू होपेणु से सचिन पठानिया ने 5 घण्टे 8 मिनट में दूसरा स्थान हासिल किया। दोनों युवाओं ने इतने कम समय में इस पहाड़ रन मैराथन में बाजी मारकर धारकंडी का नाम रोशन कर इतिहास के पन्नो में अपना दर्ज किया हैं।