आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी द्वारा सुशील भृगू को पच्छाद से उम्मीदवार के रुप में मैदान में उतारा गया है। देवभूमि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को सुशील भृगू का राजगढ़ पंहुचने पर भव्य स्वागत किया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुशील भृगू ने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में आजादी के 70 सालों के बाद भी पच्छाद में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। भाजपा व कांग्रेस दोनो दलों ने यहां विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद दे कर विधानसभा भेजती है तो वे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को आर्दश विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास करेंगे।
उन्होने अपनी पार्टी की प्राथमिकताएं गिनवाते कहा कि जाति-पाति रहित आर्थिक आधार पर प्रत्येक वर्ग को एक समान अधिकारी, सवैधानिक सर्वण आयोग का गठन, नई खेल नीति, नई पर्यटन नीति, किसानों व बागवानों के लिए अनेक योजनाएं, निजी परिवहन नीति का गठन, मंदिर ट्रस्ट नीति का गठन, फिल्म सिटी की स्थापना, पार्टी के विधायक बनने पर पैशन नहीं लेंगे, नशे की समस्या से निपटने के लिए विशेष नीति बनाई जाएगी।
इसके साथ देव भूमि जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा व जिला प्रवक्ता रणदेव सिह ने पार्टी हाईकमान का सुशील भृगु को पार्टी उम्मीदवार बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि पार्टी सिरमौर की बाकि बची 4 सीटों से भी जल्द ही अपने उम्मीदवार जल्द मैदान में उतारेगी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में आज से जन संपर्क अभियान आरंभ कर दिया जाएगा।