आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेड़ू में सत्र 2022- 23 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष 7 दिवसीय कैंप का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक (निरीक्षण संवर्ग) सोलन श्रवण द्वारा दीप प्रज्वलन से किया। चांदनी एवं साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि जन का स्वागत किया। नैंसी एवं सहेलियों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत प्रस्तुत करते हुए यूनिट की समाज सेवा भावना से संबंधित लक्ष्य को गीत के रूप में प्रस्तुत किया।
योजना प्रभारी किरण गुप्ता ने मंच का संचालन किया और 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष शिविर की विस्तृत रूपरेखा अतिथि गण के समक्ष प्रस्तुत की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जसपाल, समिति के अन्य सदस्य एवं सेवानिवृत्त अध्यापक होशियार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने एनएसएस यूनिट को अपने शुभकामना संदेश में स्वयंसेवकों को कर्तव्यनिष्ठा एवं कृतज्ञता की भावना का पाठ पढ़ाया और उन्हें इस शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लग्न एवं मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया और उप शिक्षा निदेशक को यह आश्वासन दिलाया कि विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘हेल्थ, पब्लिक सैनिटेशन एवं पर्सनल हाइजीन’ थीम के अंतर्गत इस कैंप का सफल आयोजन दृढ़ संकल्प एवं सुनियोजित ढंग से करने में सक्षम होगी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।