कांगड़ा के डूंगा बाजार में शॉर्ट सर्किट से सुलगा मकान; 10 लाख का सामान राख 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 कांगड़ा। कांगड़ा शहर के वार्ड नंबर 6 में डूंगा बाजार स्थित एक घर में बुधवार देर रात भयंकर आग लगने के कारण 10 से 12 लाख का नुकसान होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार देर रात को सोमा देवी के घर अचानक आग लगने से घर के भीतर का कीमती सामान फर्नीचर आदि जलकर पूरी तरह से राख हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय घर में आग लगी उस समय घर का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग लगने की जानकारी जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों को लगी, उन्होंने आग पर नियंत्रण पाने का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन आग उस समय तक अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी थी। आग का भयंकर रूप देखते हुए वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के उप प्रधान राजकुमारी द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुंचे।

हालांकि अग्निशमन विभाग की गाड़ी दूंगा बाजार में किए गए अतिक्रमण तथा नो पार्किंग में लगी गाडिय़ों के कारण स्पोट पर नहीं पहुंच पाई, जिस कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । उल्लेखनीय है कि जिस समय घर के भीतर आग लगी तो घर के तमाम सदस्य नौकरी के सिलसिले से कांगड़ा से बाहर थे और घर में कोई भी मौजूद नहीं था। घटनास्थल का दौरा आज सुबह एसडीम कांगड़ा राजेश तंवर द्वारा किया गया। उन्होंने कांगड़ा सर्किल के पटवारी को रिपोर्ट बनाने के आदेश जारी किए। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *