आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर की ओर से आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप में चौथे दिन स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई की।
प्रिंसिपल अनिल जरियाल ने बताया कि ये कैंप 4 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 11 को इसका समापन किया जाएगा। सभी बच्चे इसमें उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस मौके पर एसएस यूनिट शाहपुर के इंचार्ज राजवंश और रीता गहलोत्रा ने बताया कि कैंप में कुल 52 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिसमें 19 लड़के और 33 लड़कियां शामिल हैं। बच्चों की ओर से स्कूल परिसर में सफाई की जा रही है।