आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के खास मौके पर बुधवार को चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में एम्स बिलासपुर का उद्घाटन किया। इसी के साथ पीएम मोदी हिमाचल में 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। इसके बाद वह स्थानीय लुहणू मैदान में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे, 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न भारतीय त्योहारों से जुड़े उत्सवों में शामिल होना सुनिश्चित कर एक नई परंपरा स्थापित की है। अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी 5 से 11 अक्तूबर तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे। इस महोत्सव में घाटी के 300 से अधिक देवी-देवताओं का समावेश होता है। महोत्सव के पहले दिन, देवता अपनी अच्छी तरह से सुसज्जित पालकियों में अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ के मंदिर में अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और फिर ढालपुर मैदान के लिए आगे बढ़ते हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान ‘‘दिव्य रथ यात्रा” और ‘‘देवताओं की भव्य सभा” के साक्षी बनेंगे। उनके मुताबिक यह पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लेंगे।