सरवीण ने सिहोलपुरी में किया लोक निर्माण मंडल कार्यालय भवन का शिलान्यास

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

01 अक्टूबर।समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शनिवार को शाहपुर विधानसभा के सिहोलपुरी में 484 लाख से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शाहपुर में विकास कार्यों पर 21 करोड़ व्य्य किये जा रहे हैं । जिसमें शाहपुर चकबन लपियाना सड़क 800 लाख व्यय किए गए । शाहपुर हॉस्पिटल 100 बिस्तर के लिए 424 लाख व्यय होंगे । जिस का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है । होमगार्ड भवन शाहपुर 24 लाख , पम्मी हाउस व लगवाल हॉउस की पुली बनाने के लिए 10 -10 लाख व्यय किये गए ।उपमंडल गगल में नाबार्ड के अंतर्गत केंट नाला पुल के निर्माण पर 108 लाख, घेरा सड़क गज्ज खड्ड की रिटेनिंग वाल पर 154 लाख ,करेरी रेस्ट हाउस पर 20 लाख तथा घेरा से सुखुघाट सड़क निर्माण पर 15 करोड़ व्यय किये गए । उन्होंने कहा की रावा से दरकाटा सड़क का निर्माण शीघ्र किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि शाहपुर में वेटरनरी पॉलीक्लीनिक बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं इस पॉलिक्लिनिक की 32 लाख की अदायगी हो गयी है इसके अलावा शाहपुर में इंडोर स्टेडियम भी जल्द बनने जा रहा है ।


उन्होंने बताया कि कि पेयजल योजना करेरी व खड़ी वही के अंतर्गत 120 लाख रुपये खर्च किये गए हैं ।इसके अलावा शाहपुर व मनई उपमण्डल में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 36 करोड़ 24 लाख व्य्य किये जायँगे । इसमे पुरानी स्कीमों का रख रखाव सुनिश्चित किया जायेगा।सरवीण ने बताया कि दरीणी में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिये 33केवीए सब स्टेशन लगभग 4 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है । 15 लाख की लागत से नोहली में 11 केवीए फीडर सल्ली तक इंटरलिंकिंग की जायेगी विद्युत उपमण्डल चड़ी में मुख्यमंत्री रोशनी योजना मे बीपीएल परिवारों को नए कुनेक्शन लगये गए हैं, इसी योजना में गांव भितलु और जम्बली में एलटी लाइने बनाई गई हैं । जिसमें लगभग 4 लाख रु खर्च हुए । घेरा में लो वोल्टेज स्कीम में 1.5 किमी लंबी एलटी लाइन बनाई गई जिसमें लगभग 8 लाख व्यय किये गए । नोहली 23 लाख की लागत से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगया गया है ।नोरा गांव में 1.5 लाख की लागत से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर को बड़ा करके 63 केवीए का किया गया खड़ी वही गांव में 63 केवीए ट्रांसफार्मर टको 100 केवीए का किया जायगा जिसमें 2 लाख रु व्यय किये जायंगे ।

सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना में चड़ी विद्युत उपमंडल में जुलाई महीने में लगभग 4500 और अगस्त महीने में 4620 और सितंबर महीने लगभग 4700 उपभोक्ता लाभान्वित हुए।इसके उपरांत उन्होंने माध्यमिक विद्यालय रावा का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रावा को स्तरोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया । छठी कक्षा का शुभारंभ करते हुए बच्चों का दाखिला भी मंत्री महोदय के कर कमलों से हुआ । रावा स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की उनका मनोबल बढ़ाने के लिये 8 हज़ार रु देने की घोषणा की ।
इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने सिहोलपुरी शाहपुर तथा रावा में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।


इस अवसर पर बीडीओ रैत अनमोल , एक्सईएन लोकनिवि संजीव शर्मा , एक्सईएन विद्युत संदीप चौधरी , एसडीओ विवेक कालिया , एसडीओ भारत भूषण , जेई किशन , राजन सूद , नीरज गर्ग , अंशुल , विकास , त्रिलोचन सिँह , वेद ब्रत , शिक्षक संघ प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी ,पार्षद आज़ाद , शुभम , पूर्व चेयरमैन अश्विनी चौधरी , महामंत्री अमरीश परमार , प्रधान क्यारी विनोद , रजनी नितिन, रावा प्रधान अर्जुन सिंह , प्रिंसीपल रविन्द्र राणा , राकेश मनु सहित काफ़ी संख्या में लोग छात्र , अभिवावक व लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *