आवाज ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
01 अक्टूबर।परवाणू स्थित ईएसआई अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ चल रहा है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस बारे लोग किसी भी भ्रान्ति में न आए। अस्पताल प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। यह कहना है ईएसआई अस्पताल परवाणू के इंचार्ज व नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद कपिल का। डॉ कपिल अपने कार्यालय मे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा की पिछले कुछ दिनों से जनता में यह मैसेज जा रहा है कि ईएसआई अस्पताल परवाणू का ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है, जिसके चलते लोगों को असुविधा हो रही है व डेंगू के पेशेंट्स को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा की पहली बात तो यह की अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट अपनी पूरी क्षमता से चल रहा है, दूसरी यह की डेंगू के पेशेंट को ऑक्सीजन देने की जरुरत ही नहीं पडती है।
उन्होंने कहा की अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट ऑटो सिस्टम पर आधारित है। जब ऑक्सीजन की स्टोरेज कैपेसिटी फुल्ली लोडड हो जाती है तो प्लांट ऑक्सीजन निर्मित करना बंद कर देता है। जब ऑक्सीजन स्टोर करने की जरुरत होती है तो प्लांट स्वतः ही ऑपरेटिंग मोड मे आ जाता है। उन्होंने कहा की ऑक्सीजन प्लांट ठीक काम कर रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए हर चौथे से पांचवे दिन अस्पताल प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल कार्रवाई जाती है, यदि कोई छोटी मोटी खराबी पाई भी जाती है तो उसे लगे हाथ ठीक करवा दिया जाता है, ऐसे मे ऑक्सीजन प्लांट ख़राब होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
उन्होंने कहा की अस्पताल प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने मे पुरणतः सक्षम है, लोगो को गुमराह होने की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा की बिना तथ्यों व सच्चाई को जाने बिना कोई अस्पताल की दक्षता पर सवाल उठाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।