आवाज़ ए हिमाचल
लंज (कांगड़ा)। आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज से 28 साल सेवाऐं देने के वाद इंद्रजीत चौधरी सुपरिटेंडेंट के पद से सेवानिवृत हो गए। इंद्रजीत चौधरी पहली वार 1994 में क्लर्क पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सवाथू सोलन में तैनात हुए थे वहां पर एक साल तक सेवाऐं देने के वाद राजकीय उच पाठशाला मसरूर में क्लर्क पद पर 10 साल सेवाऐं दी, वहां से सीनियर एसीस्टेंट के पद पर प्रमोट हुए व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच शिमला में तीन साल तक अपनी सेवाऐं दी। इसके वाद 2007 से 2011 तक लंज स्कूल में इसी पद पर रहे। 2011 में सुपरिटेंडेंट प्रमोट होने के वाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वंदल चंवा में 2013 तक अपनी सेवाऐं दी और 2013 में लंज स्कूल में इसी पद पर तैनात हुए। 9 साल लंज स्कूल में सुपरिटेंडेंट के पद पर रहे। इसके बाद आज अपने पद से सेवानिवृत हुए। उनकी सेवानिवृति पर स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि इंद्रजीत चौधरी के अच्छे व्यवहार व इमानदारी के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल के समस्त सटाफ ने इंद्रजीत चौधरी की जिंदगी की नईं शरूयात के लिए शुभकामनाएं दी।