आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। अल्पाइन पल्ब्लिक स्कूल के नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के 25 विद्यार्थियों ने नालागढ़ में स्थित सूचना प्रौद्योगिकी युक्त जीव विविध स्मार्ट वन का अपनी विज्ञान शिक्षिकाओं पूनम देवी, प्रेमलता, कुमारी सर्वजीत और मती अनुबाला के कुशल नेतृत्व में ज्ञानवर्धक भ्रमण किया।
अर्थियन फाउंडेशन से आए माइक्रोबायोलॉजिट आशीष एवं श्रेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मशरूम की विभिन्न प्रजातियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की । विद्यार्थियों ने वहां से विभिन्न मशरूम जैवो के सैंपल लाकर विद्यालय की लैब में फंगेरियम स्थापित किया। विद्यार्थियों के अनुसार विद्यालय द्वारा आयोजित यह भ्रमण उनके लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी रहा। विद्यार्थियों ने अपनी सभी शंकाओं का निवारण भी किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेम ने बताया कि स्कूल सदैव ही विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन करने में अग्रणी रहा है, क्योंकि इनसे विद्यार्थियों का मानसिक और बौद्धिक विकास तो होता ही है और साथ ही साथ उन्हें ज्ञानवर्धक जानकारियां भी हासिल होती हैं। विद्यालय में खेलकूद अन्य गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन तो निरंतर किया जाता है, परन्तु इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि विधार्थी शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्धियां प्राप्त कर सकें।