आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
28 सितंबर।औद्योगिक नगरी परवाणू का मानो अब कोई वारिस ही नहीं है। परवाणू में गड्डे लोगों की जान के दुश्मन बन बैठे है। स्थानीय ओल्ड नेशनल हाईवे पर परवाणू बाजार के बीचो-बीच फिर से एक व्यक्ति गड्डे का रूप ले चुकी नाली मे गिर गया, जिसे आसपास के दुकानदारों ने बाहर निकाला, गनीमत रही की युवक को किसी तरह की चोट नहीं आई। पिछले एक महीने में यह तीसरी घटना है,लेकिन स्थानीय विभाग गहरी निद्रा में पड़े है।
गौरतलब है की अभी पिछले दिनों ही परवाणू के सेक्टर एक ए में पड़े बड़े गड्डे मे कार के पहिए घसने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमे सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई थी व एक बड़ा हादसा होने से टल गया था। इसी तरह परवाणू के गैबरियल रोड की शुरुआत में खुले पड़े एक चैंबर में भी एक महिला डूबते डूबते बची थी जिसे आसपास के लोगो ने बाहर निकाला था। महिला के पेट से पानी निकाल कर लोगों ने उसकी जान बचाई थी। एक बार फिर उसी पॉइंट से करीब 15 फ़ीट पहले बड़े गड्डे की शक्ल ले चुकी नाली में एक युवक गिर गया, जिसे आसपास के दुकानदारों ने बाहर निकाला। बार बार हो रहे हादसो मे एक बात तो तय है की सबंधित महकमों को जनता की जान की कोई परवाह नहीं है। ये तो दुर्घटना में शिकार लोगों की किस्मत अच्छी थी की उन्हें गंभीर चोट नहीं आई वरना परवाणू प्रशासन ने तो इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। औद्योगिक नगरी इस समय डेवलेपमेंट के क्षेत्र में जिस दौर से गुजर रही है उसे अब तक का सबसे बुरा दौर बोलना गलत नहीं होगा। इसका कारण लोकल बॉडी में बैठे पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियो की लापरवाही ही माना जा सकता है।
इस बारे नप परवाणू के सेनेटरी इंस्पेक्टर कर्मचंद वर्मा ने बताया कि ड्रेन को बनाने का कार्य परवाणू लोकनिर्माण विभाग कर रहा है व जल्द ही ड्रेन चेंबर में नप जाली लगवा देगा ताकि कोई और हादसा न हो सके।
उधर, नप परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा कि जल्द ही उक्त स्थान पुल के साथ बनाये जा रहे ड्रेन चेंबर को लोक निर्माण विभाग के साथ मिल कर जाली लगाकर बंद कर दिया जाएगा। कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा की भविष्य में मेंटेनेंस व रखरखाव का कार्य लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद साथ मिल कर करेंगे ताकि लोगों को परेशानी न हो व भविष्य में और कोई हादसा न घटे।