आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत करगाणू के पलाशला गांव के पास एक जेसीबी मशीन भारी भूस्खलन के कारण मलबे में दब गई है। पंचायत प्रधान विद्यादंत के अनुसार बद्रिकाश्रम की और जाने वाली सड़क भारी बारिश के कारण जगह-जगह मलबा गिरने से बंद हो गई थी मलबे को साफ करने के लिए दो जेसीबी मशीने लगाई गई थी मलबा साफ करने के बाद एक जेसीबी मशीन जब वापिस आ रही थी तो पलाशला गांव पहाडी की और से भारी मात्रा में अचानक भूस्खलन हुआ और मलबे के साथ जेसीबी नीचे लुढ़क गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व पंचायत प्रधान मौके पर पंहुचे और रेस्क्यू आप्रेशन जारी किया। मगर काफी प्रयास करने के बाद जेसीबी ऑपरेटर का कोई पता नहीं चल पाया एसडीएम राजगढ़ यादेवेद्र पाल मौका पर पंहुच गए और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पंहुच गई। समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था लेकिन जेसीबी ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।