आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। सोमवार को गुल्लरवाला में हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में निजी चिकित्सकों का उनमुखीकरण प्रशिक्षण करवाया गया। इस प्रशिक्षण के शुरुआत में संस्था के परियोजन अधिकारी जसवंत ने बताया कि यह संस्था यहां पर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कार्य कर रही है। निजी चिकित्सकों के प्रशिक्षण से गरीब महिलाओ एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उसके बाद संस्था के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अविरल सेक्सेना के द्वारा सभी निजी चिकित्सकों को महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म के बारे में बताया गया कि इस दौरान महिलाओं को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा महिलाओं में ये प्रक्रिया किस आयु से शुरू होकर किस आयु तक चलती है। इसके साथ-साथ उन्हें बताया गया कि कुछ युवतियाँ इस चक्र के शुरुआत में डर जाती है, उन्हें इसमें डरने कि जरूरत नहीं उनको बस धैर्य रखने कि जरूरत है। इस प्रशिक्षण के दौरान संस्था के कार्यकर्ता संदीप कुमार, राखी, मीना आदि मौजूद रहे।