आवाज ए हिमाचल
ठाकुरद्वारा (कांगड़ा)। पुलिस थाना इंदौरा के पनियाला गांव में वीरवार देर रात गुज्जर समुदाय के बीच गोलीबारी हुई है। गोलीबारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन थाना डमटाल के मोहटली रैंप पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण आरोपी अपनी गाड़ी मौके पर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों पनियाला में रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोगों की नाबालिग लड़की को जम्मू का युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। इस पर लड़की पक्ष वालों ने पुलिस थाना इंदौरा में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने तहकीकात कर लड़की तक अपनी पहुंच बनाई और उसे सकुशल घर पर वापस लाया गया, जबकि पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। वहीं, बीती रात आरोपी पक्ष के कुछ लोग पनियाला में लड़की के घर पर पहुंचे और तीखी नोकझोंक के बाद उन्होंने लड़की पक्ष के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान किसी तरह लड़की पक्ष वालों ने अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस थाना इंदौरा को दी।
पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने पुलिस बल के साथ आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया और डमटाल के मोहटली रैंप पर फाटक बंद होने के कारण आरोपी अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर दूसरी गाड़ी में बैठकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की ओर छोड़ी गई गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाए हुए है। एएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि डमटाल के मोहटली रैंप पर आरोपियों की ओर से छोड़ी गई कार को इंदौरा पुलिस ने कब्जे में लिया है।