आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
23 सितंबर।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 12 से 24 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज शुक्रवार को बूथ लेवल अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के दुरस्त क्षेत्रों में पैदल चल कर मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाया।निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों ने आज छोटी धार, कलांगण, धार कोठा, समलेट तथा डमोह में लोगों को वोट का महत्व समझाने के साथ ईवीएम के द्वारा वोट डालने की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से हर मतदाता को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।