आवाज़ ए हिमाचल
23 सितंबर।युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र धीमान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल के मंडी आ रहे है,लेकिन इस बार प्रधानमंत्री जी को यह बताना चाहिए कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेरोजगरी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इन पौने पांच साल में कई बार हिमाचल आए है,लेकिन उन्होंने प्रदेश के लिए कोई बड़ा पैकेज देने की बजाए हर बार कभी सेपू बड़ी तो कभी कांगड़ा का मदरा का नाम लेकर यहां की जनता के भोलेपन का फायदा उठा कर गुमराह करने का प्रयास किया है।जितेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी यहां आते है तब कभी व्यंजनों तो कभी किसी व्यक्ति का नाम लेकर हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते है,लेकिन प्रधानमंत्री जी को धरातल में अपने इस दूसरे घर से कितना लगाव है,यह जनता भलीभांति जान चुकी है।उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है।लाखों युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाबजूद रोजगार की तलाश में भटक रहे है।महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।छोटी सी छोटी चीज़ पर जीएसटी लगाया जा रहा है।
आम आदमी परेशान है,बद्दी, परवाणू से उद्योग पलायन कर रहे है।अधिकतर उद्योग यहां से अन्य राज्यों का रुख कर चुके है,लेकिन इस तरफ किसी का कभी ध्यान नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर सच्च में हिमाचल को अपना घर मानते है तो।उन्हें इंडस्ट्रियल क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए।यहां के बागवानों व किसानों के लिए योजनाएं तैयार करनी चाहिए।बेसहारा पशुओं व जंगली जानवरों से हो रहे नुकसानों को रोकने के लिए बनाई गई योजनाओं को धरातल पर लाना चाहिए। बेरोजगरी को दूर करने के लिए कार्यक्रम तैयार करने चाहिए,लेकिन इसकी तरफ प्रधानमंत्री का कोई ध्यान नही है,क्योंकि उनका मकसद तो सिर्फ हिमाचल के भोलेपन का फायदा उठाकर कभी सेपू बड़ी तो कभी मदरा का नाम लेकर जनता को गुमराह कर वोट हथियाना है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं की रैली को संबोधित करेंगे तथा अगर सच्च में हिमाचल से लागब है तो उन्हें रोजगार व विशेष पैकेज को लेकर घोषणाएं करनी चाहिए।