आवाज ए हिमाचल
अमित पराशर,रैत
22 सितंबर।द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत में प्रशिक्षण एवं नियुक्ति सेल के सौजन्य से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव “टीच एक्सपो, 2022” का आयोजन हुआ।इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण एवं नियुक्ति अधिकारी मेघना पठानिया ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में न्यू इरा पब्लिक स्कूल शाहपुर ,हाइलैंड पब्लिक स्कूल धर्मशाला,कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर,सीबीसी एकेडमी जालंधर ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर शुरू की गई। कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का आधार हैं क्योंकि वे बच्चों के रूप में राष्ट्र के भविष्य को सही आकार देने में बड़ा योगदान देते हैं, अर्थात छात्रों को देश के आदर्श नागरिक बनने में मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षकों की नौकरी जिम्मेदारी और चुनौतियों से भरी है क्योंकि प्रत्येक छात्र एक जैसा नहीं होता है,इसलिए शिक्षक को अलग-अलग छात्रों के लिए अलग-अलग शिक्षण पैटर्न अपनाना पड़ता है। शिक्षण एक सामाजिक अभ्यास है और ज्ञान से अधिक है।
एक शिक्षक अच्छा इंसान होना चाहिए जो अपनी नौकरी की ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से अपने कंधों पर उठा सकता हो और उस स्थिति की संवेदनशीलता को समझ सकता हो जहां विभिन्न पृष्ठभूमि वाले छात्र सीखने के लिए एक साथ आते हैं जहां पढ़ाते समय शिक्षक अपनी क्षमता के सर्वश्रेष्ठ कौशल और ज्ञान का इस्तेमाल कर सकें।न्यू इरा के प्राचार्य सुषमा गुलेरिया ने कहा कि बेसिक ज्ञान जरूरी होता है। हाइलैंड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमित सोनी ने कहा कि सब्जेक्ट का ज्ञान और कौशल होना जरूरी है ।कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के प्रचार्य अश्वनी धीमान ने कहा कि अध्यापक नम्र स्वभाव का होना चाहिए और काम प्रति समर्पित होना चाहिए । सीबीसी एकेडमी जालंधर के निदेशक डॉ अजय कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक के ऊपर समाज को सुधारने का जिम्मा होता है ।
इस मौके पर बीएड (बीए, बीएससी।, एमए, एमएससी।), एमएड के 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 45 अभ्यर्थी दूसरे राउंड के शार्ट लिस्ट किए गए हैं और 5 को चयनित किया गया है।
इस मौके महाविद्यालय में प्रबंधन निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डा. प्रवीण कुमार शर्मा , टीपीओ मेघना पठानिया ,सहित बीएड ,बीबीए ,बीसीए के सभी विभागाध्यक्ष,अध्यापक वर्ग ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।