आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। उद्योग विभाग ने 15 दिनों के रिकाॅर्ड समय में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की 1923 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। इसमें से 1000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार अदा करेगी तथा शेष 923 करोड़ की राशि प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी। विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने बुधवार को डीपीआर को सचिव उद्योग आरडी नजीम के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौंपा। उद्योग विभाग द्वारा तैयार की गई इस डीपीआर का सरकार द्वारा मूल्यांकन कर इसे केंद्र सरकार की मंजूरी को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार ने पहले ही बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए 1000 करोड़ रुपए देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे रखी है। ऊना जिले के हरोली के पोलियां, तिब्बन, मालूवाल में प्रस्तावित इस बल्क ड्रग पार्क में लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश अपेक्षित है। यह पार्क सत्ताधारी भाजपा सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रोजैक्ट है, जिसे वह जल्द धरातल पर उतारना चाह रही है। इसमें लगभग 30000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
कंपनियों को यह मिलेगी सुविधा
पार्क में अपना उद्योग लगाने वाली कंपनियों को 300 टीपीएच क्षमता का स्टीम प्लांट, 120 मैगावाट क्षमता की विद्युत आपूर्ति सुविधा, 15 एमएलडी की पानी की आपूर्ति, सोलवैंट एक्सट्रैक्शन संयंत्र, 5 एमएलडी क्षमता का सांझा प्रवाह संयंत्र, भाप की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 6 मल्टी फ्यूल बॉयलर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पार्क में निवेश पर 10 साल के लिए 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली, 10 साल के लिए शून्य रखरखाव शुल्क और गोदाम शुल्क के अलावा 33 साल के लिए एक रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रतिवर्ष की दर से भूमि मुहैया करवाई जाएगी, साथ ही स्टाम्प शुल्क में छूट का लाभ भी कंपनियों को दिया जाएगा।
मंत्रिमंडल से मिल सकती है मंजूरी
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। बैठक में बल्क ड्रग फार्मा पार्क को लेकर चर्चा के बाद मंत्रिमंडल से इसे मंजूरी मिल सकती है। सरकार की मंजूरी के बाद इसे केंद्र सरकार की अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश मत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पैंशन को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी मोहर लगेगी। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में इकाइयां स्थापित करने के लिए कई फार्मा कंपनियां रुचि दिखा रही हैं और प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल इन्वैस्टमैंट आऊटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत शीघ्र ही हैदराबाद, मुम्बई और अहमदाबाद में निवेशकों से मुलाकात करेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल. मंडाविया से भेंट की। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आबंटित करने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की विकासात्मक आवश्यकताओं को सदैव प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क देश में फार्मा क्षेत्र को सुदृढ़ करने और प्रदेश में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 600 से अधिक फार्मा निर्माण इकाइयां हैं और राज्य में थोक दवा की वार्षिक मांग लगभग 30000-35000 करोड़ प्रतिवर्ष है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।