आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, ज्वाली। विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पड़ती ग्राम पंचायत अमलेला के वार्ड नंबर 5 के लोग आजादी के 75 साल बीत जाने पर भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। सड़क जैसी मूलभूत समस्या का हल न हो पाना डबल इंजन सरकार के उन दावों की पोल खोल रहा है, जिसमें भाजपा की डबल इंजन सरकार गांव-गांव को पक्की सड़क के साथ जोड़ने की बात करती है, लेकिन भाजपा के विधायक अर्जुन ठाकुर और डबल इंजन सरकार इस रास्ते को बनाने में हांफती हुई नजर आई है। इस भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी इस गांव के लोगों को आज तक पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई।
स्थानीय लोगों में शनि देवी, सोमा देवी, वीना देवी, ओम प्रकाश, काजल चौधरी, कपिल देव , सवीना देवी, राकेश आदि का कहना है कि जब कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे चारपाई या कुर्सी पर बैठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय नेता सड़क पक्की करने की बात कह जाते हैं, लेकिन फिर इस तरफ कोई राजनेता ध्यान नहीं देता और कई बार इस बारे में विधायक अर्जुन ठाकुर से भी मिल चुके हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। लोगों ने यहां तक कह दिया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे
जब इस बारे में ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे मुझे आपके माध्यम से पता चला है यदि ऐसा मामला है तो जल्द मार्ग को बनाया जाएगा।