आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को डोभी पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पैराग्लाइडिंग पायलटों को लैंडिंग के लिए आ रही समस्या का समाधान भी किया। पैराग्लाइडिंग साइट पर पायलटों को लैंडिंग के लिए अतिरिक्त स्थान की जरूरत है। यहां पर सरकारी भूमि पर लर्निंग के लिए सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर पैराग्लाइडिंग पायलटों को लर्निंग के लिए सुविधा मिलेगी, जिससे पैराग्लाइडिंग पायलटों की समस्या का भी समाधान होगा। मंत्री ने मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में एडवैंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग लर्निंग को लेकर आ रही समस्या के लेकर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल 2 दिन पहले मिला था। उन्होंने कहा कि डोभी में सरकारी भूमि पर पैराग्लाइडिंग लैंडिंग का स्थान चयनित किया गया है, जहां पर सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि भविष्य में पैराग्लाइडिंग ऑप्रेटरों को लैंडिंग के लिए कोई समस्या ना आए।