आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। जिला ऊना के टक्का गांव में आदमखोर तेंदुए ने सोमवार शाम पशुशाला में मौजूद एक युवक पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से युवक घायल हो गयाख् जिससे लोगों ने उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार जब अपनी पशुशाला में कार्य कर रहा था तो झाडिय़ों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। प्रदीप ने भी हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे तेंदुआ भाग गया। इतने में आसपास के लोग भी इक्कठे हो गए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ पशुशाला में भैंस को अपना शिकार बनाने आया था, लेकिन प्रदीप को वहां देख इसने प्रदीप पर हमला बोल दिया। ग्राम पंचायत प्रधान स्वर्णदास का कहना है कि तेंदुए ने गांव के एक युवक पर हमला किया है, जिसमें युवक के शरीर पर खरोंचे आई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई है और पिंजरा लगाने की भी मांग की गई है।