आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत सनेड के गांव टाहलीवाल पहुंचे। जहां गांव वासियों ने हार पहना कर उनका स्वागत किया। वहीं लोगों बातचीत के दौरान बताया कि गांव का मेन रास्ता पिछले एक वर्ष से खराब है। इस बाबत विधायक को भी कई बार अवगत करवाया गया पर उन्होंने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
राम कुमार ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार साल में विधायक की कार्य शैली फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक के कार्यकाल में न के बराबर विकास हुआ है। आज विधायक गांव गांव जाकर लोगो में विकास की बातें कर रहे हैं, जबकि सड़कों पर पड़े खड्डे विधायक को मुंह चिढ़ा रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि दून क्षेत्र की जनता ने अब अपना मन बना लिया है। जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट करके विधायक को जवाब देगी।
इस मौके पर राम कुमार जी के साथ प्रधान रचना देवी, पति प्रधान मेहर चंद, पूर्व प्रधान चौधरी कमल, पंच गुरमीत कौर, उप प्रधान हरदेव छाबड़ी, कृष्ण पंच, हमीद, पाल सैनी, सतनाम सिंह, परमानंद, नछतर, भगत राम बेली खोल, हेत राम आदि उपस्थित थे।