आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एन.पी.पी.ए.) ने हार्ट, शूगर व बी.पी. सहित कई बीमारियों के खुदरा दाम तय किए हैं। एन.पी.पी.ए. की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन दवाइयों को गरीब जनता की पहुंच में बनाए रखने के लिए मूल्य निर्धारण की यह कार्रवाई ड्रग (प्राइस कंट्रोल ऑर्डर) आर्डर-2013 के तहत की गई है।
एन.पी.पी.ए. ने जिन दवाओं के दाम तय किए हैं उनमें शूगर की डापागिल्फ्लोजिन एंड मैटोफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड शामिल है, जिसकी एक गोली की कीमत 9.27 रुपए निर्धारित की गई है। बी.पी. की क्लीनिडिपाइन एंड मैटोप्ररोलोल ससिनेट की एक गोली की कीमत 9.25 रुपए निर्धारित की गई है। पैरासिटामोल इंफ्यूजन आई.पी. की कीमत 3.02 रुपए प्रति एम.एल., बी.पी. की टैलमिसार्टन एंड मैटोप्ररोलोल ससिनेट (ई.आर.) की एक गोली 12.01 रुपए, टैलमिसार्टन एमलोडिपाइन एंड हाईड्रोक्लोरोथियाजाइड 15.15 रुपए प्रति गोली, इटोरिकोक्साइब एंड पैरासिटामोल 8.03 रुपए प्रति गोली, दर्द की एमोक्सीसाइक्लिन, पोटाशियम क्लावूनेट ओरल सस्पैंशन 3.24 रुपए प्रति एम.एल., हार्ट की एस्प्रिन गैस्ट्रोरैजिस्टैंट एवं एटोरवास्टेने 2.93 रुपए प्रति कैप्सूल, मैटोप्रोलोल, टार्टेट एवं लवाब्राडाइन 16.70 रुपए प्रति गोली, बैक्लोमेथासोन, डिपरोपिआनेट, नियोमिसिन सल्फेट एंड क्लोरिमाजोल क्रीम 5.65 रुपए एक ग्राम, थिकोलसिकोसाइड, असक्लोफेनेक एंड पैरासिटामोल 18.75 रुपए प्रति गोली, ट्रैनेक्सामिक एसिड एंड मैफेनामिक एसिड 26.79 प्रति गोली, टैलमिसार्टन, क्लोर्थालिडोन एंड मैटोप्रोलोल (ई.आर.) 13.40 रुपए प्रति गोली, सिटाग्लिप्टिन, फोस्फेट एंड मैटफोर्मिन हाईड्रोक्लोराइड 18.34 रुपए प्रति गोली व रोसूवास्टेटिन क्लोपिडोगरेल 13.02 रुपए प्रति कैप्सूल कीमत तय की गई है। एन.पी.पी.ए. के उपनिदेशक प्रसन्नजीत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल्य निर्धारण की यह कार्रवाई ड्रग (प्राइस कंट्रोल ऑर्डर) ऑर्डर – 2013 के तहत की गई है।