वीरभद्र मॉडल पर मुकेश ने सीएम को सुनाई खरी खोटी
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने बीते रोज कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेसियों को किसी अच्छे पंडित को अपनी कुंडली दिखाने की जरूरत है। सीएम जयराम के इस तंज पर सोमवार को मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुंडली दिखाने की जरूरत नहीं है, बल्कि सीएम जयराम ठाकुर खुद अपनी कुंडली किसी अच्छे पंडित को दिखाएं। वहीं उन्होंने तंबू उखड़ने की बात पर भी भाजपा पर निशाना साधा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के तंबू की फिक्र छोड़ कर सीएम जयराम को अपना तंबू संभालना चाहिए। भाजपा का तंबू जल्द ही उखड़ने वाला है, जिसे प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी ने पकड़े रखा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जैसे ही आचार संहिता लगेगी वैसे ही यह तंबू भी खुद व खुद उखड़ जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ता के चरम पर होने के बाद भी कांग्रेस ने चार सीटें छीन लीं। लोगों के आर्शिवाद से अब आने वाले चुनाव में भाजपा को करारी हाल का सामना करना पड़ेगा। आने वाले वक्त में भजपा के चिथड़े उड़ेंगे। वहीं उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के कार्यक्रम भाजपा सरकार सरकारी खर्चे पर कर रही है। सरकारी खर्चों पर भाजपा के चुनावी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल के खजाने से चुनावी इवेंट्स करवाये जा रहें है। इससे पहले भाजपा सरकार ने जनमचों पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। सरकारी कार्यक्रमों के नाम पर बीजेपी का चुनावी अभियान चलाया जा रहा है।
वीरभद्र मॉडल पर बात करने पर मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर बड़ा हमला बोला। मुकेश ने कहा कि स्व वीरभद्र सिंह एक वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ सम्माननिय नेता थे। उनके बारे में इस तरह की बातें करना सीएम जयराम को शोभा नहीं देता। मुकेश ने कहा कि हिमाचल के विकास में स्व वीरभद्र सिंह का अहम रोल रहा है। लेकिन आज उनके विकास मॉडल पर सवाल उठाने वाले अपने कार्यकाल में बढ़ी महंगाई बेरोजगारी के साथ बिगड़ती कानून व्यवस्था को देख लें।