आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। राजगढ़ से 2 किलोमीटर दूर राजगढ़ खैरी रोड पर कोठिया गांव के पास पहाड़ी से चट्टाने व मलवा गिरने से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और साथ ही एक टेंपो भी इसकी चपेट में आ गया है। ये टेंपो (नंबर एच पी 16- 4286) सड़क किनारे खड़ा था और चट्टानों के साथ सड़क से नीचे जा गिरा और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह का कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि जिस समय हादसा पेश आया उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित महिला रक्षा देवी ने बताया की जब यह घटना हुई तब वो डिपु का राशन लेने गई हुई थी, जब वह वापस आई तो उसने देखा की मकान पूर्ण रूप से धवस्त हो चूका था।
रक्षा देवी ने बताया की 8 कमरों का मकान था, जिसमें कुछ भी नहीं बचा, सब कुछ खत्म हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने पटवारी को मौका पर भेजा और नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। एसडीएम कपिल तोमर ने बताया कि हादसे में लगभग दस लाख 55 हजार रुपये का नुकसान आका गया है और प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपए की फौरी सहायता प्रदान कर दी गई है।