आवाज़ ए हिमाचल
18 सितंबर।रोटरी क्लब शाहपुर के द्वारा रविवार को न्यू करतार मार्केट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान मधुमेह तथा दिल के रोगों से संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच की गई।शिविर के दौरान हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर अमित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।उन्होंने शिविर में आए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उपचार बारे उचित जानकारी दी।शिविर में डॉक्टर स्वतंत्र महाजन भी मौजूद रहे।स्वतंत्र महाजन ने मधुमेह के रोगियों की जांच की तथा उपचार बारे जानकारी दी।यहां बता दे कि डॉक्टर स्वतंत्र महाजन शाहपुर के डोहब निवासी है,लेकिन वर्तमान में वे धर्मशाला में सेटल है।योग गुरु गौतम पठानीया ने भी लोगों को रोगों से बचाव के लिए योगासन बताए। इस शिविर में रोगियों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट तथा ईसीजी भी मुफ्त किए गए। शिविर में 70 के करीब लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।इस अवसर पर रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष राजेश राणा, नरेश लगवाल, डॉक्टर श्री कांत लगवाल, डॉक्टर व्रजेंद्रशील, जीएस पठानीया, सर्वजीत शर्मा, अश्विनी धीमान, मेघराज लगवाल, तिलक रैणा, भूपेंद्र परमार सहित कई लोग मौजूद रहे।