आवाज़ ए हिमाचल
17दिसम्बर। पिछले कुछ दिनों में आई बढ़त के बाद आज सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर फरवरी का सोना वायदा 0.24 फीसदी गिरकर 50,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि पिछले तीन दिनों से इसमें बढ़त दर्ज की जा रही थी। चांदी की कीमत 0.6 फीसदी घटकर 67,882 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले सत्र में सोना 1.5 फीसदी यानी 750 रुपये बढ़कर 50,346 प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी 3.5 फीसदी यानी 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई थी। सोने के व्यापारियों ने प्रोत्साहन वार्ता की प्रगति पर कड़ी नजर है।
वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में हाल ही में उछाल के बाद आज सोना गिर गया। सोना हाजिर 0.2 फीसदी गिरकर 1,881.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, लेकिन इस सप्ताह अभी तक यह 2.3 फीसदी ऊपर था। चांदी में भी 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि प्लैटिनम 0.8 फीसदी गिरकर 1,035.91 डॉलर हो गया।
ईटीएफ में प्रवाह जारी
ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स गुरुवार को 0.2 फीसदी गिरकर 1,167.82 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है।
भारत में 25 फीसदी बढ़े दाम
महंगाई और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ सोने को बचाव के रूप में देखा जाता है। इस वर्ष भारत में सोने की कीमत अभी भी लगभग 25 फीसदी बढ़ी है।