सरदार पटेल विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में पीएचडी के प्रथम सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपीयू बॉटनी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, एमबीए और इतिहास विषय में पीएचडी शुरू की जा रही है।

एसपीयू के कुलपति डाॅ. डीडी शर्मा ने बताया कि बोटनी में 3, कैमिस्ट्री में 5, फिजिक्स में 9, जूलॉजी में 3, एमबीए में 6 और हिस्ट्री में 3 सीटों के लिए आवेदन मांगें गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। मान्य श्रेणी में 1000 और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व बीपीएल श्रेणी के अभ्यर्थी 750 रुपए फीस तय की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद 7 अक्तूबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *