धर्मशाला में 18 से 20 सितंबर तक नेशनल कान्फ्रेंस, तैयार होगा भारत के पर्यटन विकास का खाका 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला। देश में अब पर्यटन विकास का खाका पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी धर्मशाला में होने वाली नेशनल कान्फ्रेंस ऑफ स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर्स में तैयार किया जाएगा। कांन्फ्रेंस में केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति एवं डिवेलपमेंट ऑफ नोर्थ रीजन मंत्री जी किशन रेड्डी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इसमें आने वाले समय में किस तरह से देश में पर्यटन कारोबार को बढ़ाया जा सकता है, इसके लिए क्या करने की जरूरत है, इन सभी विषयों का खाका तैयार किया जाएगा। खेल एवं बौद्ध नगरी धर्मशाला में 18 से 20 सितंबर तक देश भर के पर्यटन मंत्री, सचिव एवं केंद्र सरकार के भी विशेष अधिकारी जुटेंगे। इस दौरान ही पर्यटन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले राज्यों के मंत्रियों की ओर से भी विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।

साथ ही देश को किस तरह से विश्व भर में पर्यटन के मानचित्र में और अधिक सुदृढ़ तरीके से निखारा जा सकता है, इन सभी पहलुओं पर योजना तैयार की जाएगी। नेशनल कान्फे्रेंस ऑफ स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर्स का तीन दिवसीय आयोजन धर्मशाला के शीला चौंक डी-पालो होटल में किया जाएगा, जिसमें 18,19 व 20 को विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन 18 सितंबर को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति एवं डवलपमेंट ऑफ नोर्थ रीजन मंत्री जी किशन रेड्डी पत्रकार वार्ता करेंगे। शाम को चार बजे एडिशनल सक्रेटरी टूरिज्म भारत सरकार राकेश कुमार वर्मा कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करेंगे। साढ़े चार बजे सदगुरू जगी वसुदेव, पांच बजे आंनद महिंद्रा और साढ़े पांच बजे कपिल देव अपना संबोधन देंगे।

शाम को सात बजे विभिन्न हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देश भर के विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जिला कांगड़ा में आरंभ कर दी गई है। गौर हो कि इससे पहले देश भर में पहले नेशनल कान्फ्रेंस ऑफ चीफ सक्रेटरीज का आयोजन भी धर्मशाला में किया जा चुका है, जिसमें खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो दिन मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से धर्मशाला में मौजूद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *