आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, चम्बा। एनएसयूआई जिला कोऑर्डिनेटर चंबा प्रवीण कुमार का कहना है कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार फिर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा, क्योंकि जबसे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तबसे लेकर आज तक देश में बेरोजगारी के आंकड़ा 7.12 फीसदी हो गया है। देश और प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार हुए हैं, क्योंकि इस सरकार ने झूठे वादे जो युवाओं के साथ किए हैं।
प्रवीण ने बताया कि प्रदेश सरकार की बात करें तो इस सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हुए हैं। बेरोजगारी से तंग आकर 2014 से लेकर अब तक 16,091 लोगों ने आत्महत्या कर ली हैं, जिसका कारण मौजूदा सरकार है। इसके आलावा इस बढ़ती बेरोजगारी का कारण भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पूरे भारत में मनाया जाएगा।