परवाणू में 1226 पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, शहर में फोगिंग व दवाई का छिडक़ाव तेज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सुमित शर्मा, परवाणू। औद्योगिक नगरी परवाणू में डेंगू का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वीरवार को डेंगू टोटल 50 टेस्ट किए गए, जिसमें डेंगू के 19 मामले पॉजिटिव पाए गए। जिसमें परवाणू व आसपास के क्षेत्रों से 15 व साथ लगते कालका के 4 मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ परवाणू में डेंगू की टोटल संख्या 1226 हो चुकी है। परवाणू नगर परिषद ने भी शहर में फोगिंग व दवाई का छिडक़ाव तेज कर दिया है। इसके लिए 11 टीमों का गठन कर सभी 9 वार्डों में तैनाती कर दी है। उधर, शहर मे डेंगू फैला हुआ है और नगर पार्षद सरकारी टूर पर गुजरात भ्रमण पर चले गए हैं। इसकी शहर मे खासी चर्चा हो रही है।

गौरतलब है की डेंगू की समस्या आज नहीं पैदा हुई अपितु कई वर्षों से बरसात के मौसम मे डेंगू यहां पाँव पसारता है। इसके बारे संबंधित विभागों को अच्छे से पता है फिर भी समय पर उचित प्रबंध नहीं किए गए। ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. कविता शर्मा ने बताया कि परवाणू व इसके आसपास के इलाके में डेंगू के मामले हर रोज़ बढ़ रहे हैं, परन्तु जितने बढ़ रहे हैं उससे अधिक मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं।

डॉ. कविता ने कहा कि अब तक लगभग 1200 का आंकड़ा पर हो चुका है। परवाणू अस्पताल में फिलहाल ओपीडी में मरीज़ों की संख्या घटी है जो की राहत की बात है, लेकिन खतरा अभी टला भीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *