अंडर-13 डबलस व अंडर-17 गर्ल्स सिंगलस में विजेता रही टीम, अंडर-15 डबलस में उपविजेता
आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। जिला सोलन के कुमारहट्टी में आयोजित वार हीरोज मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में परवाणू बैडमिंटन क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। एवर ग्रीन बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित उक्त टूर्नामेंट में परवाणू क्लब ने जहां अंडर-13 बॉयज डबलस में जीत प्राप्त की, वहीं अंडर-17 गर्ल्स सिंगल का ख़िताब भी अपने नाम किया। इसी तरह अंडर-15 बॉयज डबलस में टीम रनर अप रही, जबकि अंडर-15 बॉयज सिंगलस में सेमिफाइनल तक पहुंची। परवाणू बैडमिंटन क्लब के खिलाड़ियों को मास्टर्स गेम्स बैडमिंटन के नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट भूपिन शर्मा कोचिंग दे रहे हैं, जिसके चलते खिलाड़ियों के खेल में लगातार निखार आ रहा है।
जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी में आयोजित टूर्नामेंट में अंडर-13 बॉयज वर्ग के डबलस मुकाबले में परवाणू के प्रणव सिंह व लक्ष्य विजेता रहे, जबकि अंडर-15 में वरुण व प्रणव शर्मा उप विजेता रहे। अंडर 17 महिला वर्ग सिंगलस में परवाणू की खिलाड़ी विन्नेता पंचाल विजयी रही, वहीं, अंडर-15 बॉयज सिंगल के मुक़ाबले मे वरुण सेमिफाइनल तक पहुँचने मे सफल रहे।
कोच भूपिन शर्मा ने बताया की टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने बताया की परवाणू में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी व सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ी आगे नहीं जा पाते। सरकार इस तरफ ध्यान दे तो परवाणू का नाम उद्योगों के साथ-साथ खेल जगत में भी चमक सकता है।