आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिंदुस्तान की पहचान ऐसी है दुनिया में कि एक अखबार बेचने वाले व अनुसूचित जाति के व्यक्ति को राष्ट्रपति बना दिया और एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना दिया। इस कड़ी में देश के अलग अलग जाति, मजहब के लोगों ने एक चेरिटेबल ट्रस्ट बनाकर एकता का सन्देश दिया है, ताकि लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके साथ ही उनके साथ आए तीमारदारों को भी सुविधाएं मिल सके।
यह बात बुधवार को नूरपुर में अब्दुल कलाम चेरिटेबल ट्रस्ट के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कही।
इंद्रेश कुमार ने बताया कि इस चेरिटेबल ट्रस्ट के गठन से गरीब और जरूरमंद लोगों की मदद की जाएगी। इसके साथ उन्हे जरूरत का हर सामान उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।