मंत्री ने चुनाव देख किया लंज कॉलेज के अधूरे भवन का उद्घाटन : केवल पठानिया

Spread the love

पठानिया ने जनता और विद्यार्थियों के साथ पुराने लंज कॉलेज भवन से लेकर नए लंज कॉलेज भवन तक रोष रैली निकाली

आवाज ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी लंज ।  स्थानीय शाहपुर कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने आज लंज कॉलेज में जाकर छात्र छात्राओं की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियो एव लंज, डडोली, अपर लंज की स्थानीय जनता के साथ पुराने लंज कॉलेज भवन से लेकर नए लंज कॉलेज भवन तक रोष रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बिधायिका एव मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

केवल सिंह पठानिया ने विजली पानी न होने के बाबजूद लंज महाविद्यालय का उद्घाटन करने के लिए मंत्री को आडे हाथों लेते हुए कहा कि चुनावों को देखते हुए मंत्री ने ऐसा किया है, जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी वरावर के दोषी हैं। इस मौके पर पठानियां ने कहा कि विभागीय अधिकारीयों की देखरेख में कालेज का उद्घाटन किया गया है व साथ ही जव यह कालेज खुला था तो उस समय इस कालेज का नाम डां. राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय रखा गया था, जिसे वर्तमान नजरअंजाद किया है।

पठानियां ने कहा कि लंज में मंत्री एक काम वताऐं जो उन्होने पांच सालों में किया है। पठानियां ने कहा कि दो महिनों वाद प्रदेश में काग्रेस की सरकार वनेगी तो हमारी प्राथमिकता रहेगी कि चंगर क्षेत्र के केंद्र विंदू लंज में सर्व प्रथम तहसील खोली जाएगी और कालेज में 12 प्रकार के अतिरिक्त कोर्स जायेंगें । इसके अतिरिक्त बहुत वडा तकनिकी शिक्षण संस्थान खोला जाऐगा। पठानियां ने कहा कि लंज सीएचसी जो कि पूर्व सरकार की देन थी उसकी जमीन को नाम करने में वर्तमान सरकार ने पांच साल लगा दिए।

पठानियां ने कहा कि चंगर क्षेत्र के केंद्र लंज में पांच साल में मुख्यमंत्री के एकवार भी दर्शन तक नहीं हुए, जवकि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान  राजा वीरभद्र सिंह ने 2 जनसभाऐं की थी व कम से कम 6 वार वैसे यहां पर आऐ थे।

इस मौके पर एनएसयूआई अध्यक्ष बर्षा पटियाल व चंगर संघर्ष सनिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया ने भी अधूरे भवन के उद्घाटन पर प्रदेश सरकार को आडे हाथों लिया। इस मौके पर व्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा, विपुल पटाकू, सोशल मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर, चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुर्जन सिंह, सुमन मेहरा, पूर्व प्रधान डडोली वलजीत कौर, प्रधान अपर लंज रेखा देवी, उप प्रधान लंज खास हंसराज, पूर्व प्रधान लंज जोगिंद्र सिंह, रणजीत सिंह बग्गा, पप्पू धीमान, केके डोगरा, पंडित रत्न चंद, अनू वाला, अंजू देवी, पप्पू धीमान, तरेसम कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *