एसएसपी धर्मशाला करेंगे मामले की जांच, एसएचओ गगल सहित एक एएसआई व अन्य पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा, 14 सितम्बर। जिला कांगड़ा के गगल पुलिस थाना के तहत जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल रछयालु के युवक रोहित ने आज तड़के दम तोड़ दिया। रोहित का इलाज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा था और वह अस्पताल में सात दिन से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह ही चिकित्सकों ने उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि रोहित की हालत गंभीर हो रही है और उसे दिल का दौरा भी पड़ा है। इसके बाद युवक ने सुबह 4.20 पर दम तोड़ दिया। मृतक रोहित कुमार शाहपुर विधानसभा के रछियालु पंचायत से संबंध रखता था।
गौर रहे कि आठ सितंबर शाम के समय रोहित पर गगल के आरपी युवक सचिन ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे टांडा में भर्ती करवाना पड़ा था। आठ सितंबर को हुई घटना के बाद भी गगल पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं 10 सितंबर को पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई से रोषित होकर गगल थाने का घेराव किया था। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने मंगलवार को गगल चौक पर सीएम जयराम ठाकुर का काफिल रोक दिया था और न्याय की मांग की थी।
ग्रामीणों ने सीएम से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था।
वहीं, मामले में पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते जिला पुलिस प्रमुख डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने एसएचओ गगल पुष्पराज सहित एक एएसआई और 5 अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन धर्मशाला में लाइन हाजिर कर सारे स्टाफ की नए सिरे से तैनाती की है। हालाँकि, एसपी कांगड़ा ने थाने के एचएचओ को पहले ही हटा दिया था लेकिन मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर का काफिला रोककर ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद एसपी कांगड़ा जागे और थाने के पूरे स्टाफ को लाइनहाजिर कर दिया। इनमें गगल थाना के एएसआई रविंद्र कुमार, हवलदार नसीब व विजय, उत्तम चन्द और संजीव कुमार आदि शामिल हैं। एसएसपी धर्मशाला को मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज
इस मामले को लेकर डीएसपी मदन लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर को पुलिस की सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक रोहित के परिजनों सहित ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए।