आवाज़ ए हिमाचल
12 सितंबर। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के पशु पालक एवं पंचायत प्रधान उप प्रधान वार्ड सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया को पशुओ की लंपी स्किन बीमारी लेकर ज्ञापन सौंपा।पशु पालकों का कहना है कि
दुधारू व अन्य पशुओं की लंपी स्किन बीमारी के कारण मौत हो रही है, लेकिन पशु पालन विभाग की तरफ से कोई भी सुविधा पशु पालकों को नहीं मिल रही है।जो पशु पालक अपने परिवार का पालन पोषण दूध बेच कर कर रहे है,उन्हें अपने पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए महंगी दवाइयां खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नही मिल रही है।
पठानिया ने पंचायत प्रतिनिधियों व पशु पालकों को आश्वस्त किया कि उन्होंने पशुओं को लंपी स्किन बीमारी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एव पशुपालन विभाग के मंत्री को खत लिख कर अबगत करवा दिया गया है।पत्र में मांग की गई है कि केंद्र सरकार इस बीमारी को राष्ट्रीय महा बीमारी घोषित करें।
प्रदेश सरकार जल्द ही पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारियों से बैठक लेकर एक टास्क फोर्स टीम तैयार करके गांव-गांव भेज कर पशुओं का इलाज करवाए, जिससे गरीब पशुपालक राहत की सांस ले।प्रदेश सरकार पशु पालकों की इस समस्या के लिए गंभीर नही है।इस मौके पर उप प्रधान गोपाल सिंह,कर्म चंद,शेर सिंह,उप प्रधान सुरेश मेहरा, पूर्व उपप्रधान अश्वनी चौधरी, पूर्व प्रधान लालमन ,अजय कुमार,रोशन लाल,रमेश कुमार,मोहित कुमार मौजूद रहे।