आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
12 सितंबर।परवाणू के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में निजी स्कूलों की 9वी अंचल स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 निजी स्कूलों के 136 स्टूडेंट्स भाग ले रहे है। लोटस स्कूल परवाणू द्वारा आयोजित की जा रही उक्त प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में मास्टर्स बैडमिंटन नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भूपिन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर लोटस स्कूल परवाणू की प्रिंसिपल मंजुला सूद, एनपीएस परवाणू के प्रिंसिपल सतीश चोपड़ा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई, जिसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट किया। मुख्यातिथि भूपिन शर्मा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रूचि लेने को कहा। उन्होंने कहा की स्कूली बच्चों को अपना समय मोबाइल व टीवी पर व्यतीत करने के बजाय ग्राउंड में बिताना चाहिए व रोजाना कम से कम दो घंटे किसी भी खेल को देने चाहिए, जिस से की उनका शारीरिक विकास हो सके। लोटस स्कूल की प्रिंसिपल मंजुला सूद ने अपने सम्बोधन में बताया की प्रतियोगिता में लोटस स्कूल परवाणू, पीपीएस परवाणू, एनपीएसएसएस परवाणू, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल रबोन व मानव एकता पब्लिक स्कूल भाग ले रहे है।