आवाज़ ए हिमाचल
इंदौरा। जिला कांगड़ा में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक गांव का है।बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के ही गांव का है और उसका रिश्तेदार है।
इस संबंध में पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी लगभग 13-14 साल की बेटी के पेट में अचानक दर्द उठा, जिस पर वे उसे अस्पताल ले गए और चिकित्सक ने अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए कहा, जिसमें उसके पेट में भ्रूण की पुष्टि हुई है और लड़की से पूछताछ करने पर उसने आरोपी का नाम बताया है।
उधर, एएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां के बयानों व चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर पोस्को अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।