आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला के नजदीक चड़ी गांव में आजकल भगवान श्री गणेश जी का पूजन धूमधाम से चल रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन 31 अगस्त को गणपति बप्पा मोरिया की विधिवत स्थापना की गई थी। गांव के प्रेमी भक्त इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
वर्ष 2008 से चल रही इस प्रथा को चड़ी गांव के प्राचीन श्री शौभानाथ मंदिर में भगवान श्री गणेश जी मूर्ति को स्थापित किया जाता है तथा 7 दिन पूजा करने के बाद पूरे गांव वासियों द्वारा भगवान श्री गणेश की भव्य झांकी निकालकर इस मूर्ति का गज खडड में विसर्जन किया जाता है।
गणेश उत्सव समिति के प्रवक्ता विनय शर्मा एवं महिला मंडल चड़ी की प्रधान अरुणा ने बताया की गांव के प्रेमी भक्त सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकालते हैं तथा सुबह शाम भगवान श्री गणपति जी की भजन कीर्तन के साथ आरती उतारी जाती है।