आवाज़-ए-हिमाचल
26 अक्टूबर : साइबर क्रिमिनल्स फर्जी कंपनियां चलाकर लोगों से ठगी कर रहे है। ऐसा ही एक फ्रॉड मशोबरा के एक कारोबारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी ने एक कंपनी को जूस खरीदने का ऑनलाइन आर्डर दिया। जूस तो मिला नहीं, मगर शातिरों ने 56 हजार रूपए की ठगी कर दी। इस बारे में दुकानदार ने पुलिस थाना ढली में शिकायत दी है। कारोबारी ने करीब एक माह पहले एक कंपनी की एक साइट दिखी। कंपनी की ओर से सस्ते में जूस बेचने का आफर दिया गया था। इस पर कारोबारी ने कंपनी से संपर्क करना शुरू कर दिया। कंपनी से कारोबारी ने एक हजार बोतलें जूस की खरीदने के लिए डील की। यह डील करीब 56 हजार की गई। इस तरह कंपनी के छूट के झांसे में आकर कारोबारी ने बताए गए बैंक खाते में पेमेंट भी कर दी। इसके बाद कारोबारी जूस की सप्लाई का इंतजार करते रहे। मगर जूस की सप्लाई कई दिनों के बाद भी नहीं आई। कारोबारी ने कंपनी के बताए गए नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नंबर बंद आने लगे। इसके बाद कारोबारी को अहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी के नाम से यह साइट बनाई गई थी वो फर्जी निकली। इसके बाद अब कारोबारी ने इसकी शिकायत ढली थाना में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।