आवाज ए हिमाचल
धुलारा
धुलारा द्रम्मनाला चकोली वाया जलरंग की सिचाई कूहल कई दिनो से बन्द पड़ी है। इसके कारण इलाके के किसानों को जमीन की सिंचाई करने में कई प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय किसानों ने बताया कि धुलारा बाजार में कूहल के ऊपर स्थानीय दुकानदारों ने स्लैप डाल रखी है। इसके साथ ही दुकानदारों ने कूड़ा डालने के लिए न तो डस्टवीन रखे हैं और न ही पंचायत ने बाजार में कोई इस्टविन मुहैया करवाया है। स्थानीय दुकानदार कूहल में कचरा फैंकते है, जिसके कारण कूहल बंद हो जाती है और कूहल का पानी बाजार में आ जाता है। इसके कारण राहगीरों को मुश्किल हो जाती है।
इसको लेकर ग्राम पंचायत धूलारा के उपप्रधान नरोतम सिंह राणा का कहना है कि कूहल के ऊपर जो अवैध रूप से स्लैप डाल रखी है और कूहल की जल्द सफाई करवाई जाए।