आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। कामधेनु दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक सितंबर से बढ़े हुए दाम पर दूध मिलेगा। कामधेनु हितकारी मंच ने इससे पहले 3 मार्च को दो रुपये प्रतिलीटर दूध के बढ़ाए थे।
प्रदेश में 19 अगस्त को वेरका कंपनी ने प्रतिलीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। अब कामधेनु संस्था ने भी दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। कामधेनु संस्था प्रदेश भर में दूध की सप्लाई करती है। कामधेनु दूध की सप्लाई बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला जिलों के साथ चंडीगढ़ में जाती है।
पहले बिलासपुर और हमीरपुर जैसे निचले क्षेत्रों में पहले कामधेनु दूध 52 रुपये लीटर, जबकि शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन के ऊपरी और पहाड़ी क्षेत्रों में 54 रुपये लीटर था। अब एक सितंबर से निचले क्षेत्रों में दूध के दाम 54 रुपये लीटर और ऊपरी क्षेत्रों व चंडीगढ़ में 56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
कामधेनु संस्था से प्रदेश के 6,000 परिवार जुड़े हैं। संस्था इन परिवारों से हर रोज करीब 40,000 लीटर दूध एकत्रित करती है। संस्था ने दूध के दाम बढ़ाने का कारण पशुओं को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार के दामों में बढ़ोतरी को बताया है।
कामधेनु हितकारी मंच के नानक सिंह ने बताया कि दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। यह एक सितंबर से लागू होगी। संस्था ने दुग्ध उत्पादक परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।