आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की टीम मंगलवार को पांच दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण टेस्टिंग शिविर के लिए रेंजर आशा शर्मा की अगुवाई में रिवालसर मंडी में भाग लेने के लिए रवाना हुई। इस शिविर में महाविद्यालय की सात रेंजर्स साक्षी ठाकुर, आरती परीक्षा, पलक उपाध्याय एवं रोवर्स लजत, अक्षय कुमार, रोहित राणा, रोनित भाग लेने जा रहे हैं।
यह शिविर भारत स्काउट एन्ड गाइड हिमाचल प्रदेश परिशिक्षण केंद्र रिवालसर में 31 सितम्बर 2022 से 04 सितंबर 2022 तक चलेगा। रोवर लीडर राधे श्याम ने सभी रोवर्स एवं रेंजर्स को कैंप के लिए दिशानिर्देश दिए, ग्रुप लीडर राकेश पठानिया ने सभी रोवर एन्ड रेंजर इकाई को बधाई देते हुए शिविर में सदभाव से रहने एवं शिविर के नियमों की अनुपालना करते हुए शिविर में होने वाली गतिविधियों को जीवन में आत्मसात करने को कहा।