आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने रिपोर्टर (हिंदी), जूनियर ट्रांसलेटर (क्लास-3), क्लर्क (क्लास-3), चौकीदार (क्लास-4) और माली (क्लास-3) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सचिवालय द्वारा 24 अगस्त 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार सभी पदों की कुल छह रिक्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन सभी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hpvidhansabha.nic.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीच दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 सितंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान रिपोर्टर पदों के लिए 600 रुपये, क्लास 3 पदों के लिए 400 रुपये और क्लास 4 पदों के लिए 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए पदों के अनुसार निर्धारित शुल्क में छूट दी गई है, जबकि सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में विज्ञापित रिपोर्टर पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री के साथ अंग्रेजी/हिंदी में 160 शब्द प्रति मिनट की गति से शॉर्टहैंड और कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी में 60/40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग करने में सक्षम होना चाहिए। जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए अंग्रेजी व हिंदी के साथ स्नातक होना चाहिए या किसी भी विषय में स्नातक के साथ हिंदी या अंग्रेजी भाषा में पीजी होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता व अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन इस लिंक https://bit.ly/3AqBwXO से देखें।