आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, चम्बा। मणिमहेश झील में होने वाले शाही स्नान के लिए चरपटनाथ मंदिर से शोभायात्रा के साथ छड़ी यात्रा सोमवार को रवाना हुई। चरपटनाथ के मंदिर से छड़ी की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस मौके पर एस.डी.एम. चम्बा अरुण शर्मा मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान लोगों को चौरासी सिद्धों और नौ नाथों के संपूर्ण दर्शन करने का मौका मिलता है। चरपटनाथ केवल मात्र मणिमहेश यात्रा के दौरान ही चम्बा से भरमौर स्थित चौरासी परिसर की तरफ कूच करते हैं। ऐसे में पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान ही चौरासी परिसर में स्थित चौरासी सिद्ध और नौ नाथ के एक साथ दर्शन होते हैं। चम्बा से आने वाले चरपटनाथ का आशीर्वाद लोगों को मात्र मणिमहेश यात्रा के दौरान ही मिलता है।