केजरीवाल की स्वास्थ्य गारंटी हिमाचल में नए सिरे से रखेगी सेहत सुविधाओं का ढांचा: शैंकी 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन। हिमाचल में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एंव पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऊना में हिमाचल के लोगों के लिए केजरीवाल की स्वास्थ्य गारंटी की घोषणा की है। केजरीवाल की गारंटी के अनुसार प्रदेश में ‘आप’ की सरकार आने पर दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ़्त और अच्छे इलाज का इंतज़ाम किया जाएगा, दिल्ली की तरह सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ़्त किए जाएंगे, दिल्ली की तरह हिमाचल के हर गाँव और वार्ड मे मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिमाचल के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे, सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे हिमाचल मे मुफ़्त इलाज की सुविधा दी जाएगी और इसी के साथ शहीद सम्मान राशि गारंटी के अनुसार भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

इस घोषणा पर नादौन से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल ने कहा “केजरीवाल जी की दूसरी गारंटी हिमाचल प्रदेश में एक नए सिरे से स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा तैयार करेगी। हिमाचल में स्वास्थ्य प्रणाली को पूरी तरह से बदलने की ज़रूरत है और केजरीवाल की गारंटी इसमें सक्षम होगी। उन्होंने कहा, “मैं सभी हिमाचल वासियों की ओर से अरविंद केजरीवाल जी और उनका संदेश लेकर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का धन्यवाद करना चाहता हूँ।”

उन्होंने जयराम सरकार पर बरसते हुए कहा, “भाजपा ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को इतना बिगाड़ कर रख दिया है कि आज लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मंहगी दवाईयां और इलाज पर पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं और ग़रीब वर्ग को तो स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध ही नहीं हैं। लेकिन आने वाली आप की सरकार हिमाचल में एक बड़ा बदलाव लाएगी और केजरीवाल की गारंटी उसका प्रमाण है।”

इस मौके पर शैंकी ठुकराल के साथ नादौन के कार्यकर्ता सुधीर ठुकराल, विजय शर्मा, संजीव सेठी, सेठी कश्यप, अशोक कुमार, देश राज, कुलदीप कुमार, किशोरीलाल, शेर सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *