3 सितंबर को बदूही में आयोजित होगा कार्यक्रम
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले प्रगतिशील हिमाचल समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज स्थानीय मिनी सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रनोत्रा, बागवानी विभाग के एसएमएस हतिंद्र पटियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने बताया कि प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम का आयोजन 3 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे बदूही ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभागीय प्रदर्शनियाँ लगाने के साथ, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी लगाने के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने एवम उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए।